Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनाव की तारीखों का बेसब्री से इंतजार है. ऐसी अटकलें हैं कि चुनाव आयोग 14 मार्च के आसपास तारीखों का ऐलान कर सकता है. एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि चुनाव आयोग 11 मार्च से जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है.
बता दें कि आम चुनाव अप्रैल और मई में होने की उम्मीद है. इसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
विपक्ष के 'INDIA' गुट के कुछ सदस्यों ने सीट-बंटवारे के सौदे को अंतिम रूप दे दिया है, जबकि कई राज्यों में अभी तक आम सहमति नहीं बन पाई है. कांग्रेस ने डीएमके और आम आदमी पार्टी के साथ समझौता कर लिया है. बीजेपी भी चुनाव से पहले गठबंधन कर रही है. बीजेपी ने 9 मार्च को आंध्र प्रदेश में टीडीपी को एनडीए के पाले में वापस ले लिया है.
इस बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि शनिवार को चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया. उनका कार्यकाल 5 दिसंबर, 2027 तक था और अगले साल फरवरी में मौजूदा आयुक्त राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद वह मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बन जाते.
उधर, कांग्रेस और टीएमसी समेत विपक्षी दलों ने गोयल के अचानक इस्तीफे पर सवाल उठाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "चुनाव आयोग या चुनाव चूक? भारत में अब केवल एक चुनाव आयुक्त है, जबकि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनावों की घोषणा होनी है. क्यों?" "जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर हम अपने स्वतंत्र संस्थानों के व्यवस्थित विनाश को नहीं रोकते हैं, तो हमारा लोकतंत्र तानाशाही द्वारा हड़प लिया जाएगा!"
इसे भी पढ़ें- Election Commissioner अरुण गोयल के इस्तीफे पर Kapil Sibal ने जताई हैरानी...अंदरूनी मतभेद की कही बात