Lok Sabha Polls: आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए मंगलवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, राघव चड्ढा, आप मंत्री आतिशी और कैलाश गहलोत समेत अन्य नेताओं के नाम भी हैं. बता दें कि ये पहला मौका है, जब केजरीवाल की पत्नी पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगी.
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इस बार मतदान 7 फेज में होंगे. पहले फेज का चुनाव 19 अप्रैल को है. आखिरी फेज का चुनाव 1 जून को है. नतीजे 4 जून 2024 को आएंगे.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Polls: 'रामनवमी उत्सव रोकने की कोशिश हुई, TMC जल्द घुटनों पर आएगी...'बंगाल में गरजे पीएम मोदी