Lok Sabha Polls: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने नैनीताल के रामनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. उनहोंने कहा 'हमारे परिवार के सदस्यों ने इस देश के लिए खून दिया है. ये मेरे परिवार को कितनी भी गालियां दें, मेरे शहीद पिता का अपमान करें, लेकिन हम चुप रहते हैं, क्योंकि ये हमारे संघर्ष को नहीं समझते. हम चुप रहते हैं, क्योंकि इस देश के लिए आस्था और सच्ची श्रद्धा हमारे दिल में है.'
'आप सोचिए कि आपको चाहिए क्या? या तो आप बहक जाएंगे, टीवी के विज्ञापनों में. होर्डिंग और इश्तहारों में. अगर कांग्रेस आई तो अग्निवीर रद्द की जाएगी. पेपर लीक के लिए सख्त कानून लाया जाएगा. एक कलेंडर लाया जाएगा. उसमें नियुक्ति का दिन से लेकर सब कुछ तय होगा. हमारी सरकार आई तो अग्रिवीर योजना को खत्म करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'कब तक कांग्रेस को दोष देते रहेंगे...पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस का राज नहीं है. 10 वर्षों से इनकी(भाजपा) पूर्ण सत्ता है...कहते हैं '400 पार'... और अधिक बहुमत चाहिए... और सत्ता चाहिए. कहते हैं कि 75 वर्षों में कुछ नहीं हुआ, अगर नहीं हुआ तो उत्तराखंड में इतना हुनर कहां से आया, IIT, IIM और देश में AIIMS कहां से आए...अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1950 के बाद इन्हें नहीं बनाया होता तो क्या आज ये सब संभव था?'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस की तैयारी! सीएम सिद्धारमैया ने किया बड़ा दावा