Lok Sabha Polls: पुडुचेरी में एक रोड शो के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'पिछले दस सालों में पीएम मोदी भारतीय राजनीति की संस्कृति को बदलने में सफल रहे हैं. वह 60-70 साल पहले चली आ रही राजनीतिक कार्यशैली को बदलने में सक्षम हैं, जो तुष्टीकरण की राजनीति थी, विभाजन की राजनीति थी, एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने की राजनीति थी. यही उस समय की कांग्रेस संस्कृति थी.'
बता दें कि इससे पहले जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के मसूरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकारों के समय के कथित घोटालों समेत बिहार की लालू यादव सरकार, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार और तमिलनाडु की द्रमुक सरकार के घोटालों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'ये सब घोटाले करने वाली पार्टियां परिवारों की पार्टियां हैं. आपकी चिंता करने वाले केवल आपके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और भारतीय जनता पार्टी है.''
इसे भी पढ़ें- PM Modi Interview: इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम मोदी पकड़े गए हैं, इसलिए ANI को दिया इंटरव्यू- राहुल गांधी