कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मोदी 'मंगलसूत्र' का महत्व नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि 'मेरी मां सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ है.'
प्रियंका ने कहा, ‘पिछले दो दिनों में, वे (पीएम मोदी) चर्चा कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी आपका मंगलसूत्र, आपका सोना लूटना चाहती है. देश को आजादी मिले 70 साल से ज्यादा समय हो गया है. कांग्रेस लगभग 55 सालों से सत्ता में है. क्या किसी ने लिया है आपका सोना, आपका मंगलसूत्र? इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दे दिया था. मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ.’
बता दें कि राजस्थान के बांसवाड़ा में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस की योजना लोगों की गाढ़ी कमाई और संपत्ति ‘घुसपैठियों’ और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले लोगों को देने की है. पीएम मोदी ने कहा था, ‘ये अर्बन नक्सल वाली सोच…मेरी माताओ-बहनों…ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे. इस हद तक चले जाएंगे.’