लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. चुनाव के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग बूथों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर के मर्रापी गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मणिपुर के उखरूल में वोटिंग के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की रही है. इसी तरह की तैयारी कर्नाटक में भी है.
आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3 और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीटों पर मतदान होगा.
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था. इस दिन 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ था.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Election: पवन सिंह, पप्पू यादव समेत ये निर्दलीय उम्मीदवार बढ़ा रहे पार्टियों की टेंशन