दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल राजनीति में उतर चुकी हैं. अब आम आदमी पार्टी के समर्थक उन्हें अगला सीएम के रूप में देख रहे हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के संदेश सुनीता केजरीवाल द्वारा लगातार सुनाया जा रहा है, जिसका पार्टी और जनता पर शानदार असर पड़ रहा है. वर्तमान स्थिति में पार्टी को एकजुट रखने के लिए वे सबसे सफल इंसान हैं.
एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि 'वो अरविंद केजरीवाल के संदेशों को पहुंचा रही हैं. इसका हमारी पार्टी और हमारे कैडर समर्थकों पर बहुत प्रभाव पड़ा है, हम इसका प्रचार करना चाहते हैं. मौजूदा परिस्थितियों में वह पार्टी को एकजुट रखने के लिए बेहतरीन चेहरा हैं.'
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने तीन बार केजरीवाल का संदेश जनता को सुनाया है. सुनीता ने 31 मार्च को दिल्ली में इंडिया महागठबंधन की महारैली को भी संबोधित किया था. इस समय केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
इसे भी पढ़ें- US News: ओहियो में भारतीय छात्र की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच