Lok Sabha Polls: पीएम नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क के भारतीय बाजार में प्रवेश और रोजगार सृजन पर कहा, 'एलन मस्क का मोदी समर्थक होना एक बात है. मूलतः वह भारत के समर्थक हैं. मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आना चाहिए. पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए. उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए, ताकि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले. एलन मस्क भारत के प्रशंसक हैं.'
पहले बताया जा चुका है कि टेस्ला के अधिकारी भारत में एक निर्माण संयंत्र के लिए संभावित जगहों का पता लगा रहे थे. जिसके लिए लगभग 2 अरब अमरीकी डॉलर का निवेश हो सकता है.
बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस महीने के आखिर में अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि मस्क की यह यात्रा संभावित रूप से टेस्ला के निवेश योजनाओं और देश में एक नया कारखाना खोलने की घोषणा के साथ होगी.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 100 दिन का प्लान चुनाव से पहले तैयार- पीएम मोदी