मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा मच गया. विपक्षी सासंदों ने अडानी मुद्दे पर JPC बनाने की मांग करते हुए संसद की पहली मंजिल चढ़कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. वहीं दोनों सदनों में भी हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दिया गया. लोकसभा में अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसद वेल में आकर हंगामा करते दिखे.