बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा सदस्य की शपथ लेने के लिए 'री-नीट' लिखी टी-शर्ट पहने नजर आए. शपथ के बाद उन्होंने नारा लगाते हुए कहा, ''री-नीट, बिहार को विशेष दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद".
हालांकि पप्पू यादव की बहस किस सांसद से हो रही थी, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते हैं, "भैया मैं जानता हूं, मैं छठी बाहर सांसद हूं. आप हमको सिखाइयेगा, आप कृपा कर जीते हैं. मैं अकेला लड़ता हूं. मैं चौथी बार निर्दलीय जीता हूं, मुझे मत बताइए."
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Election: 'कांग्रेस का फैसला एकतरफा', के. सुरेश की दावेदारी से TMC क्यों हुई नाराज?