Loksabha Election 2024: महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे से पहले शिवसेना उद्धव गुट ने अपनी डिमांड इशारों इशारों में रख दी है.
पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि "यह महाराष्ट्र है और शिवसेना यहां की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है, उद्धव ठाकरे कांग्रेस के निर्णय लेने वाले नेता मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से लगातार चर्चा कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: Aditya L1: इसरो ने दिया सूर्य मिशन को लेकर बड़ा अपडेट, 6 जनवरी को पहुंचेगा आदित्य L1
उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस महाराष्ट्र में एक भी सीट नहीं जीत पाई है, इसलिए उन्हें शून्य से शुरू करना होगा. कांग्रेस, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) का एक अहम हिस्सा है. शिवसेना आज भी महाराष्ट्र में नंबर-1 पार्टी है. हालांकि उन्होने कहा कि सीट बंटवारे पर सभी नेता आपस में बात कर सहमति बना लेंगे.