पीएम मोदी ने एक वीडियो को रीट्विट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है, पीएम मोदी ने बीजेपी के हैंडल से ट्वीट की गयी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा , 'भारत में, 'मनी हाइस्ट' कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आने वाली हैं!' इससे पहले बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'कांग्रेस प्रस्तुत करती है मनी हाइस्ट.',