हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav 2022) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुजरात (Gujarat) के मोरबी में भगवान हनुमान (Lord Hanuman Statue) की 108 फीट ऊंची मूर्ति का उद्धाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लोगों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने रामचरित मानस का जिक्र करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा के बिना संतों के दर्शन दुर्लभ होते हैं. पीएम ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति और सेवाभाव से सबको जोड़ते हैं. हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है. उन्होंने कहा कि हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया. इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं.
बता दें कि यह प्रतिमा हनुमानजी चार धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है. जो पश्चिम दिशा में है. इसे मोरबी में बापू केशवानंद के आश्रम में स्थापित किया गया है. इस विशाल मूर्ति को बनाने का काम 2018 में शुरू हुआ था. कहा जा रहा है कि इसकी लागत 10 करोड़ रुपये है. इस सीरीज़ की पहली मूर्ति साल 2010 में उत्तर दिशा में यानी शिमला में स्थापित की गई है. दक्षिण दिशा में यह मूर्ति रामेश्वरम में स्थापित की जानी है और इसका काम भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: मस्जिद में तोड़फोड़ के बाद की गई पूजा ! CCTV में कैद हुआ वीडियो