उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य ज़ोरो शोरों से चल रहा है. उद्घाटन की तारीख भी आ चुकी है. इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने न्यूज़ चैनल 'आजतक' से खास बातचीत की है. इसमें चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों ज़ोरों पर चल रही हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर के गर्भगृह में रामलला के दर्शन 5 वर्ष के बालक के रूप में होंगे. इसके लिए तीन मूर्तिकार मूर्ति बना रहे .हैं. जिस प्रतिमा को रामलला चाहेंगे वो स्थापित होगी. तीनों प्रतिमाएं बन जाने के बाद इसका फैसला होगा. रामलला की प्रतिमा की ऊंचाई आदि तय करने में खगोल विज्ञानियों की राय भी ली गई है, ताकि सूर्य की पहली किरण उनके ललाट पर पड़े.
ये भी पढ़ें: US News: अमेरिका में 18 अक्टूबर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर
जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने आगे बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी का दूसरा चरण ये है कि गर्भगृह पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसमें रामलला विराजमान होंगे. मंदिर बनता रहेगा. फर्श पूरी कंप्लीट हो जाए ये कोशिश हम कर रहे हैं. उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री जी को आमंत्रित किया किया गया है.