देश के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद के बीच मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर ने मिसाल पेश की है. मंदिर का संचालन करने वाली समिति ने मंदिर की चोटी पर लगा लाउडस्पीकर बुधवार सुबह से बंद कर दिया है. इस लाउडस्पीकर से रोज सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक मंगलाचरण आरती और विष्णु सहस्त्रनाम पाठ चलता था लेकिन अब यह सुनाई नहीं देगा.
दरअसल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों अपील की थी कि धर्म स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज उतनी ही रखी जाए कि धर्म स्थल से बाहर न जाए. इसी अपील के बाद श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान की कमेटी ने बैठक कर लाउडस्पीकर ही हटवा दिया. संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. लोगों को इसका पता तब चला जब सुबह-सुबह आरती की आवाज सुनाई नहीं दी. कपिल शर्मा के मुताबिक मंदिर के अंदर स्पीकर पर जो भजन चलते हैं, वे कम आवाज में चलाए जाएंगे.