पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा की कहानी खत्म भी नहीं हुई थी की बांग्लादेश की रहने वाली सानिया अख्तर नाम की महिला भारत में नोएडा पहुंची है. इस महिला के साथ उसका एक साल का बच्चा भी आया है. बांग्लादेश की सानिया (Bangladeshi Woman) का कहना है कि बांग्लादेश में नौकरी करने गये एक भारतीय व्यक्ति ने उनसे शादी की थी. लेकिन वो आदमी उन्हें छोड़कर वापस भारत आ गया. अब सानिया अख्तर अपने पति के पास रहने यूपी के नोएडा आई हैं.
सानिया बांग्लादेश से वीजा लेकर अपने पति सौरभ कांत तिवारी से मिलने आई है. बताया जा रहा है कि सौरभ बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था. सनिया और सौरभ ने तीन साल पहले बांग्लादेश में शादी की थी. इसके बाद उनका एक बेटा हुआ जो अब एक साल का हो गया है. सानिया अब अपने बेटे को लेकर उसके पिता के पास नोएडा आई है. यहां आने के बाद उसे पता चला कि सौरभ ने दूसरी शादी कर ली है.
ये भी पढ़ें : Power cuts in Uttar Pradesh: उमस भरी गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में बिजली संकट, कई उत्पादन इकाइयां हुईं ठप
हालांकि, उनका कहना है कि अब उनके पति उन्हें साथ रखने से इनकार कर रहे हैं और वो अपने पति को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहती है. महिला ने इसकी शिकायत नोएडा पुलिस से की है.अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.