Lovepreet Toofan released from jail : वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को अमृतसर जेल से रिहा कर दिया गया है. पंजाब के अजनाला की एक अदालत ने शुक्रवार को अपहरण के मामले में कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत सिंह को रिहा करने का आदेश दिया था.
अजनाला पुलिस थाने में अमृतपाल के समर्थकों द्वारा हंगामे और उसकी रिहाई की मांग के एक दिन बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया.
गुरुवार को अमृतपाल के समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ दिये और पुलिस थाने में खूब हंगामा काटा था. इस दौरान कुछ समर्थकों के हाथों में तलवारें और बंदूकें थीं. समर्थक लवप्रीत की रिहाई की मांग कर रहे थे.
ये भी देखें- Amritpal Singh: 'खालिस्तानियों' के समर्थन में थाने पर टूट पड़ी भीड़, सरेआम लहराईं तलवार-बंदूकें