LPG price increased: पहले से ही महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को अब एक और झटका लगा है. दरअसल, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (commercial cylinder) की कीमतों में आज यानी एक मई से 102.50 रुपये का इजाफा हो गया है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2355.50 रुपये हो गई है जो पहले 2253 रुपये हुआ करती थी. वहीं 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं.
एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले साल के अक्टूबर से एक फरवरी 2022 के बीच कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 170 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
यह भी पढ़ें: Edible oil ban: भारत में और महंगा होगा खाद्य तेल! पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर इंडोनेशिया ने लगाई रोक
बता दें ज्यादातर कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल रेस्टारेंट और हलवाई करते हैं. जाहिर है अब इस महंगाई से उनका बजट बिगड़ेगा. आने वाले महीनों में शादियों का दौर शुरू होने वाला है, जिसमें इन सिलेंडरों की जरूरत पड़ती है. जिस कारण कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.