मोदी सरकार ने रक्षा बंधन के मौके पर महंगाई की मार झेल रही जनता को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कमी का ऐलान किया है. कैबिनेट से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है.
30 अगस्त से यह लागू हो जाएगी. यह राहत सिलेंडर पर सब्सिडी के तौर पर दी जाएंगी. बताया जा रहा है कि ये फायदा केवल प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा.
इस योजना के अंतर्गत देश के 8.3 करोड़ परिवारों को लाभ पहुंचेगा. बता दें कि एलपीजी सिलेंडर के दाम को लेकर लगातार मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर थी.