महंगे रसोई गैस (LPG) की कीमत से परेशान जनता को लंबे समय से इंतजार है कि देश में गैस के दामों कब घटेंगे. अब इस सवाल का जवाब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने दिया है. गुरुवार को लोकसभा में इस सवाल का जवाब देते हुए, पुरी ने कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में गैस के दामों में कमी आती है तो सरकार जल्द ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों (LPG Cylinder Price Reduced) को कम करने पर विचार करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार ऐसी तैयारी कर रही है जिससे देश में गैस की कमी नहीं होगी. इससे गैस के प्राइस में कटौती करने में मदद मिलेगी.
Coin Vending Machines: अब एटीएम मशीन से निकलेंगे सिक्के, जानें RBI ने क्यों लिया फैसला?
बता दें कि देश में LPG सिलेंडर के प्राइस के बारे में डीएमके सांसद डॉ. वीरास्वामी कलानिधि ने सरकार से सवाल पूछा था, जिसके जवाब में हरदीप सिंह पुरी ने ये जवाब दिया.