मोदी सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर जनता को एक बार फिर गुड न्यूज़ दी है.मोदी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 100 रुपये और बढ़ा दिया है. यानी बीते दिनों 200 रुपये अतिरिक्त सब्सिडी के बजाय अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगा और लाभार्थियों के लिए अब एक lpg Cylinder का दम 600 रुपये होगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। रक्षा बंधन के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती की गई थी...आज से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 की जा रही है।"
बता दें कि उज्जवला योजना को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था. इसके तहत अब तक देश में 9.6 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं. योजना के तहत जो सब्सिडी ऑफर की जाती है, वह सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है. उज्जवला स्कीम के तहत लाभार्थियों को पहली बार गैस चूल्हा और सिलेंडर फ्री में दिया जाता है.