LPG price Today : सोमवार से कमर्शिअल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) सस्ते हो गए हैं. बढ़ती महगाई के बीच सरकार ने ग्राहकों को थोड़ी राहत दी है. घटी हुई कीमतें सिर्फ 19 kg वाले कमर्शिअल सिलेंडरों पर ही लागू होंगी, 14.2 किग्रा वाले घरेलु सिलेंडरों (domestic LPG) की कीमते फिलहाल वहीं बनी रहेंगी.
19 किग्रा वाला कमर्शिअल सिलेंडर 36 रुपए सस्ता हुआ है. इस तरह नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में सिलेंडर 2012.50 रुपए से घटकर 1976.50 रुपए हो गया है, वहीं मुंबई में 1972.50 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर 1936.50 रुपए हो गया.
घरेलु सिलेंडरों की कीमतों में बीते कुछ वक्त से बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली, जिसका असर ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है. बता दें कि 14.2 किग्रा वाला घरेलु सिलेंडर फिलहाल पुराने रेट पर ही मिलेगा. बीते 6 जुलाई को घरेलु सिलेंडरों की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी.