LPG price cut : प्रधानमंत्री मोदी ने महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया. दरअसल PM ने शुक्रवार को एलपीजी सिलेंडरों के दामों में 100 रुपये की कटौती की है.
इस ऐलान के बाद से विपक्ष हमलावर हो गया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार ने आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए LPG सिलेंडर के दामों में कटौती की है.
सरकार की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि 'सिलिंडर के दामों में कटौती ऐसे समय पर की गई जब लोकसभा के चुनावों की घोषणा को 10 दिन बचे हैं. ये पूरी तरह से चुनावी जुमला है.'