मोदी सरकार ने मंगलवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये कम करने का ऐलान किया है. इस बीच देशभर में केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है. खास कर घरेलू महिलाएं सरकार के इस फैसले से खुश हैं.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता की महिलाएं की एक महिला ने कहा कि ये बहुत अच्छा फैसला है, अगर सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती होगी तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि घर चलाना मुश्किल है.
घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती पर रांची की एक निवासी ने कहा कि अगर रसोई में 200 रुपये बचते हैं, तो महिलाएं निश्चित रूप से इसे सकारात्मक तरीके से देखती हैं क्योंकि कहीं न कहीं हमारा बोझ कम हो रहा है.