Lok Sabha Polls: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इंडिया गठबंधन (India Alliance) पर हास्यास्पद तंज कसा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन बीजेपी का सामना नहीं कर सकता है, क्योंकि देश की जनता 'मोये मोये' (Moye-Moye) कर देगी. भाजपा से लड़ने और उसे हराने के लिए कई विपक्षी दल एक साथ आए, लेकिन इंडी गठबंधन एनडीए (NDA) को हरा नहीं सकता है. उन्होंने कहा, इस देश की जनता इनका भी 'मोये मोये' कर देगी.
बता दें कि यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार को घंटाघर रामलीला मैदान में राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा (BJP) जो कहती है, वही करती है. ये पूरा विपक्ष मिलकर भी एनडीए (NDA) का सामना नहीं कर सकते हैं.
गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग (Atul Garh) चुनावी मैदान में हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए अतुल गर्ग के समर्थन में वोट मांगे. इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किए.
राजनाथ सिंह ने कहा कि 'जब लोकसभा चुनाव के सफर की शुरुआत कर रहा था, तब 2009 में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए सबसे पहले लोकसभा चुनाव गाजियाबाद से ही लड़ा था. उस वक्त भाजपा के पक्ष में देश में माहौल नहीं था. लोगों ने कहा कि यहां से चुनाव न लड़ूं, लेकिन मैंने यहीं से चुनाव लड़ने का ठाना और गाजियाबाद की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में जीत दिलाई.'
उन्होंने कहा, 'मैं गाजियाबाद का एहसान कभी नहीं भूलूंगा. जब तक राजनीति में रहूंगा, तब तक गाजियाबाद का था, हूं और रहूंगा. गाजियाबाद मेरा परिवार है, अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद परिवार का आभार व्यक्त करने आऊंगा.'
इसे भी पढ़ें- General Election: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा