LS Speaker Contest: लोकसभा स्पीकर को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव बढ़ गया है. NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार के. सुरेश को उतार दिया है. हालांकि इंडिया ब्लॉक के अंदर ही इस पर सहमति बनती हुई नहीं दिख रही है. के. सुरेश की स्पीकर पद की दावेदारी से TMC नाराज है. पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रत्याशी तय करते समय उनसे चर्चा नहीं की गई है. उन्होंने कहा है कि ये फैसला एकतरफा है.
टीएमसी का कहना है कि उम्मीदवारी का ऐलान करते समय टीएमसी से इसके बारे में सलाह हीं ली गई. इसलिए के. सुरेश के नामांकन पर तीन बड़े दल ने तो साइन कर दिए हैं, लेकिन अब तक टीएमसी ने साइन नहीं किए हैं.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में NDA के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन दाखिल किया. वहीं, विपक्षी की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ 3 सेट में नामांकन दाखिल किया. अब स्पीकर पद के लिए 26 जून को सुबह 11 बजे वोटिंग होगी. यानी कि स्पीकर पर सहमति नहीं बनी, इसलिए अब चुनाव होगा.
बता दें कि ओम बिरला दोबारा स्पीकर पद के कैंडिडेट हैं. राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 से 2024 तक स्पीकर रह चुके हैं. वे जीतते हैं तो भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे.
इसे भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: '...जय फिलिस्तीन', लोकसभा में शपथ के दौरान ओवैसी ने लगाया नारा, मचा बवाल; Video