भारत सरकार (Govt. of India) ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Lieutenant General Anil Chauhan) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) के रूप में नियुक्त किया है. वे भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. अनिल चौहान देश के डीजीएमएओ, सेना की पूर्वी कमान के कमांडर रह चुके हैं. जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की मृत्यु के नौ महीने बाद सरकार ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: Congress President Election: दिग्विजय सिंह लड़ेगें कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, गहलोत पर सस्पेंस
40 साल से ज्यादा का सैन्य अनुभव
सेना में 40 वर्षों तक सेवा देने के बाद वे पिछले साल ही सेवानिवृत्त हुए हैं. इन दिनों वे नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेटेरियट में मिलिट्री एडवाइजर के पद पर तैनात थे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान कई कमांड की बागडोर हाथ में रख चुके हैं. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत और उनकी पत्नी की पिछले साल दिसंबर में तमिलनाडु में एक सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Dehli News: अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की कस्टडी, साथी ने कबूला, आप विधायक ने ही रखे हथियार और कैश
पौड़ी के रहने वाले हैं अनिल चौहान
उत्तराखंड के पौड़ी के रहने वाले अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था. उन्हें 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था. वह नेशनल डिफेंस एकैडमी खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं. मेजर जनरल रहते हुए उन्होंने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी. बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के तौर पर उन्होंने पूर्वोत्तर में कोर की कमान संभाली. सितंबर 2019 में वह पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने. मई 2021 में अपने रिटायरमेंट तक यह पदभार संभाला.