लखनऊ में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां पर सोते-सोते एक पूरा परिवार खत्म हो गया. पुलिस के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी में एक परिवार रात में खाना खाने के बाद सो गया. रात करीब 4 बजे के बीच जर्जर मकान की छत गिरी और सभी पांच लोग उस मलबे में दब गए. इस हादसे के बारे में लोगों को शनिवार सुबह 6-7 बजे के करीब पता चला.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह मृतक के बेटे को उसका दोस्त बुलाने के लिए पहुंचा. उसने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके बाद उसने खिड़की से झांक कर देखा तो मकान की छत गिरी हुई थी.
लड़के ने तुरंत ही इस बारे में मोहल्ले के लोगों को बताया. आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की शिनाख्त सतीश चंद्र (40), पत्नी सलोनी देवी (35), बेटा हर्षित (13), बेटी हर्षिता (10) और बेटा अंश (5) के रूप में हुई है.