यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलीगंज में गुलाचीन मंदिर के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो (Scorpio) ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी (Scooty) सवार 4 लोगों की मौत हो गई. इसमें पति-पत्नी और उनते 2 बच्चे शामिल हैं. यह हादसा मंगलवार देर रात करीब दो बजे हुआ है. बता दें कि स्कूटी स्कार्पियो के नीचे फंस गई थी और करीब 100 मीटर तक स्कूटी सवार दंपति और दो बच्चे इसमें फंसकर घिसटते रहे.
ये भी देखें: दिल्ली पुलिस ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार, हाथियार भी बरामद
पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो सवार युवक नशे की हालत में था, जिसने स्कूटी पर तेजी से टक्कर मारी और फिर गाड़ी को रोका भी नही और भाग गया.
ये भी देखें: मणिपुर में मृतकों के परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, परिजनों को 10-10 लाख रुपये
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान सीतापुर निवासी राम सिंह के रूप में हुई है. जिनके साथ उनका परिवार भी हादसे का शिकार हुआ. वहीं घटना स्थल का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्कार्पियो एक स्कूटी को घसीटते हुए जा रही है.