Lucknow Building Collapse: यूपी के लखनऊ में मंगलवार रात वजीर हसन रोड पर बनी एक 5 मंजिला इमारत गिरने (5-storey building collapsed) से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, NDRF और सेना की एक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया. पिछले 12 घंटे से रेस्क्यू जारी है और अब तक 15 लोगों को निकाला जा चुका है. जबकि 3 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस इमारत में करीब 15 परिवार रहते थे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी पर BBC Documentary की निंदा के बाद एके एंटनी के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस, बताई ये वजह
पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग काटकर लोगों को निकाला जा रहा है. अभी कुछ लोग और अंदर फंसे हैं. बिल्डिंग को ड्रिल करके उन तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. वहीं, बिल्डिंग के मालिक किठौर से एसपी विधायक शाहिद मंसूर के बेटे नवाजिश मंसूर को हिरासत में ले लिया गया.