पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने लुधियाना के गियासपुरा इलाके में एक ऑक्सीजन की कंपनी में हुए गैस लीक की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पंजाब के सीएम मान ने कहा, "लुधियाना के गियासपुरा इलाके में फैक्ट्री में गैस लीक की घटना बहुत दुखद है. पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं. प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है, बाकी जानकारी जल्द" साझा की जाएगी. सीएम मान के अलावा स्थानीय विधायक ने भी मदद की पहल की है. विधायक रजिंदरपाल कौर छीना ने कहा है कि सभी घायलों का सरकार की तरफ से मुफ्त इलाज करवाया जाएगा और सभी अस्पतालों को कहा गया है कि घायलों से कोई भी चार्ज न लिया जाए.
ये भी देखें: अतीक ने दिल्ली के कई इलाकों में खरीदी थी 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, नेता ने की थी मदद
आपको बता दें कि गियासपुरा इलाके में रविवार सुबह एक इमारत में गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.आपको बता दें कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. गियासपुरा इलाके में सुबह 7:15 बजे इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में ये हादसा हुआ है.लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस लीक के बाद 11 लोग बेहोश भी हो गए. रिहायशी इलाके के बीच में बनी इस बिल्डिंग के 300 मीटर के दायरे में कई लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं जबकि आसपास के घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश हुए. प्रशासन की तरफ से आस पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.वहीं NDRF की टीम मास्क पहनकर इमारत के पास में बचाव कार्य में जुटी हैं.
अभी तक गैस लीक की वजह का पता नहीं चल पाया है. अफसरों के मुताबिक जिस इमारत से गैस लीक हुई उसका नाम गोयल कोल्ड ड्रिंक्स है.
ये भी देखें: लुधियाना में ऑक्सीजन कंपनी में सेफ्टी वॉल्व हुआ लीक , 9 की मौत, 11 घायल