हमने आज तक नहीं देखा लुलु लोलो टीलू टोलो..ये बोल हैं सपा विधायक आजम खान (Azam Khan) के....दरअसल गुरुवार को सपा विधायक ने लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (Lulu Mall) विवाद पर यह बयान दिया है. लुलु मॉल से जुड़े सवाल पर आजम खान ने कहा कि अमा हमने लुलु नहीं देखा. हम आज तक किसी मॉल में गए ही नहीं. जो लोग जानते हैं उनसे पूछिए लुलु, लोलो, टीलू, टोलो. क्या मतलब है और कोई काम ही नहीं है.' आजम खान का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bundelkhand Expressway: बारिश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे धंसा, 5 दिन पहले PM ने किया था उद्धाटन
लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल
लुलु मॉल लखनऊ में खुलने के बाद से ही चर्चा में है. 10 जुलाई को सीएम योगी ने ही इसका उद्घाटन किया था. उद्घाटन के तीन दिन बाद ही 13 जुलाई को लुलु मॉल का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में कुछ लोग मॉल के अंदर नमाज पढ़ रहे थे. इसपर हिंदू संगठन नाराज हो गये थे.
ये भी पढ़ें: Draupadi Murmu Win Prez Poll: देश को मिली पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने जीता चुनाव
चार लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
हालांकि प्रशासन ने इस मामले में चार लोगों के गिरफ्तार भी किया था. विरोध के बाद लुलु मॉल प्रशासन ने नोटिस लगाया था कि मॉल में पूजा या नमाज की इजाजत नहीं है. प्रशासन ने ये भी बताया था कि मॉल में काम करने वाले 80 फीसदी कर्मचारी हिंदू हैं.