Lumpy Virus: राजस्थान के बीकानेर में लंपी बीमारी (Lumpy disease) ने कहर बरपा रखा है. इस बीमारी की वजह से हजारों गायों (Cows) की मौत (DEath) हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंपी (Lumpy) बीमारी ने अब तक 45,063 पशुओं की जान ले ली है, जबकि, 10,36,610 पशु इससे प्रभावित (Effected) हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: MP के स्वास्थ्य मंत्री ने की गजब की तलवार बाजी, वायरल हुआ Video
हालांकि, सरकारी रिकॉर्ड में लंपी से अब तक 2500 गायों की मौत हुई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबकि, हकीकत कुछ और है. कहा जा रहा है कि अकेले बीकानेर में हर रोज 300 गायों की मौत हो रही है. जिन्हें उठाने के लिए नगर निगम के संसाधन कम पड़ गए हैं.
वहीं, BJP की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी सीएम अशोक गहलोत पर गायों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि लाखों गायों की मौत लंपी चर्म रोग से हुई है, लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं है. पूनिया के मुताबिक, 'लंपी संक्रमण से गायों को बचाने के लिए राज्य सरकार ना उचित इलाज और ना ही टीकाकरण पर ध्यान दे रही है.
बीजेपी ने मांग की है कि लंपी संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सभी जिलों में विशेष दल गठित हों, पशुपालन विभाग में लंबित भर्तियां पूरी हों, पशुओं के लिए दवाईयों और टीकाकरण की उपलब्धता हो और समय पर इलाज मिले, ताकि सभी पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.