भारतीय सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना (Sanjay Khanna) ने अपने लिंक्डइन (Linkedin) अकाउंट पर MA English Chaiwali शर्मिष्ठा घोष (Sharmistha Ghosh) की कहानी शेयर की है. शर्मिष्ठा घोष इंग्लिश लिटरेचर (English Literature) में पोस्ट ग्रेजुएट होने के बावजूद दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) के गोपीनाथ बाजार में रेहड़ी पर एक चाय की दुकान चलाती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्मिष्ठा पहले ब्रिटिश काउंसिल से जुड़ी थीं और MA English Chaiwali स्टार्टअप के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी. शर्मिष्ठा का सपना है कि एक दिन वो चायोस जितना बड़ा ब्रांड बनाएं. रिटायर्ड ब्रिगेडियर संजय खन्ना के इस पोस्ट को यूजर काफी लाइक्स कर रहे हैं और शर्मिष्ठा के हौसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं.