94 दिन बाद कालीचरण महराज जेल से बाहर आए तो उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया कालीचरण महाराज जेल से बेल मिलने के बाद रायपुर से सीधा इंदौर पहुंचे. यहां देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उनके समर्थकों के स्वागत किया. भारी संख्या में उनके समर्थक पहुचे थे. वहीं उन्होने कहा की मुझे बयान पर कोई पछतावा नहीं
कालीचरण महराज ने कहा कि जो बयान दिया था उस पर आज भी मैं कायम हूं. मैं देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में पहुंचा हूं और यहां पर लोगों का उत्साह देखकर बड़ा प्रसन्न में हूं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को लेकर मैं लगातार काम करते रहा हूं और करता रहूंगा. मां देवी अहिल्या की पावन नगरी 2 तीर्थ स्थलों के बीच में है और मुझे यहां आकर बड़ा सुकून और आनंद मिल रहा है.
दरअसल, आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के धर्म संसद के दौरान में महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर उनपर राजद्रोह के खिलाफ मुकदमा हुआ था. जिसके कारण पिछले 94 दिनों से रायपुर जेल में बंद थे.
ये भी पढें : Gorakhnath Mandir Attack में नया खुलासा, छत पर बंदूक चलाने की प्रैक्टिस करता था मुर्तजा !