Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खंडवा में साधु Sadhu से मारपीट और गाली गलौज की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Action) करने का निर्देश दिया गया है.
साधु के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की पहचान होटल व्यवसायी प्रवीण गौर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ये घटना रविवार की है, और खंडवा जिले के पतजन गांव के आदिवासी अंचल में हुई. दरअसल, साधु और आरोपी के बीच कहासुनी हुई, जिससे आरोपी प्रवीण गौर आग बबूला हो गया और साधु को अपशब्द कहने लगा. फिर वह साधु को पास के एक हेयर सैलून में ले गया, उस्तरा उठाया और उनके बाल काट दिए.
वायरल वीडियो में भी आरोपी ये सारी करतूत दिख रही है. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि हम पीड़ित साधु की भी तलाश कर रहे हैं, ताकि उनकी शिकायत के आधार पर औपचारिक तौर पर मामला दर्ज किया जा सके.