मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है कि आप भी चौंक जाएंगे. यहां एक शख्स ने समोसे के साथ चटनी और चम्मच नहीं मिलने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत (CM Helpline) कर दी. दरअसल, वंश बहादुर नाम के एक शख्स ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि छतरपुर बस स्टैंड पर राकेश समोसा नाम से दुकान है. यहां जो व्यक्ति समोसा पैक करवाता है, उसे कटोरी-चम्मच नहीं दी जाती.
कृपया समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं. बता दें कि यह मामला 30 अगस्त का है. बस स्टैंड और शहर के बीचों-बीच होने से राकेश समोसा की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से देर रात तक लगी रहती है. अब इस शिकायत की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत स्वीकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आवेदक वंश बहादुर छतरपुर के उचहा कलां का रहने वाला है. वह 30 अगस्त को बस स्टैंड समोसा लेने गया था. छतरपुर के बस स्टैंड क्रमांक दो पर स्थित राकेश समोसा वाले की दुकान में गया था, जहां उसके साथ दुकान में समोसा पैक करने वाले व्यक्ति चम्मच कटोरी नहीं दी थी.
ये भी पढ़ें: Video Viral: राजस्थान में मंदिर की छत पर शराब पार्टी, धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष पर आयोजन का आरोप
वहीं, युवक की शिकायत को सीएम हेल्पलाइन में स्वीकार कर लिया गया है. कटोरी, चम्मच और चटनी संबंधित शिकायत को सीएम हेल्पलाइन ने खाद एवं औषधि विभाग को भेज दिया है. लगभग 4 दिनों तक मामले में जांच जारी रही. इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने भी खूब माथापच्ची की है.
ये भी पढ़ें: China Lockdown: चीन की 61 लाख की आबादी वाले शहर में लगा लॉकडाउन, जानें वजह?