मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक सरकारी आवासीय स्कूल के 100 से अधिक छात्रों को स्कूल के छात्रावास की मेस में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय मिश्रा ने के अनुसार मंगलवार को रामपुर जिले के छापर क्षेत्र स्थित स्कूल के छात्रों को सोमवार रात खाना खाने के बाद पेट में दर्द की शिकायत हुई और उल्टी होने लगी. घटनाक्रम के बाद स्कूल स्टाफ ने स्थानीय लोगों और पुलिस के साथ मिलकर इन छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है और एहतियात के तौर पर बच्चों को अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा और आज शाम तक उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.