मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa, MP) में उर्स के दौरान एक कव्वाल को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ पर बयान देना भारी पड़ गया... कव्वाल के खिलाफ इस बयान पर देश विरोधी टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है. एक बार फिर से सुन लीजिए कव्वाल ने आखिर ऐसा क्या कहा कि उसके खिलाफ केस दर्ज हो गया..
28 मार्च को कव्वाली कार्यक्रम में कानपुर के रहने वाले कव्वाल शरीफ परवाज ने ये बयान दिया था. कव्वाली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कव्वाल शरीफ परवेज और उर्स के आयोजक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कव्वाल साहब की गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें| Rape In Rewa: रेप का आरोपी हाई प्रोफाइल बाबा सीताराम दास हुआ अरेस्ट, भेष बदलकर भागने की फिराक में था बाबा