Madhya Pradesh: आंखों पर पट्टी और हाथ-पैरों में रस्सी बंधे युवक का वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) का है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में दिख रहे इस बेबस युवक को चोर बताया जा रहा है, और चोरी के शक में ही लोगों ने इसे सजा भी दे डाली.
भरे बाजार में लोगों ने इस युवक को रस्सी से बांध पिटाई (brutally thrashed) की. इस दौरान युवक बार बार छोड़ने की गुहार लगाते रहा, यहां तक कि उसके मुंह से झाग भी निकलने लगा पर ना तो लोगों का गुस्सा कम हुआ और ना ही उस पर उठने वाले हाथ रुके. लोगों ने करीब 20 मिनट तक पिटाई की और फिर उसे छोड़कर चलते बने. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है और उचित कार्रवाई की जाएगी.
पूरा मामला क्या?
दरअसल, तीन दिन पहले फालका बाजार में एक ऑप्टिकल शॉप के बाहर से साइकिल चोरी हो गई थी. एक दिन पहले यह युवक उसी दुकान के पास कुछ सामान उठा रहा था. तभी दुकानदार ने शोर मचाया तो वह भागने लगा. आसपास के दुकानदारों ने उसे घेरकर पकड़ लिया, फिर ना पुलिस को सूचना दी ना थाने गए...और खुद ही आरोपी को दोषी ठहरा दिया और सजा भी दे दी.