मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) रविवार को भोपाल में एक शराब की दुकान (liquor shop) में घुस गई. उन्होंने शराब की दुकान पर जमकर तोड़फोड़ की. उन्होंने पत्थर मारकर शराब की बोतलें तोड़ डाली. उन्होंने तोड़फोड़ का वीडियो खुद अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. उमा भारती ने इन दुकानों को एक हफ्ते के भीतर हटाने की चेतावनी दी है.
बता दें कि, उमा भारती ने पिछले साल कहा था कि वे 15 जनवरी 2022 तक शराबबंदी करवाएंगी नहीं तो सड़कों पर उतरेंगी. लेकिन उनकी अल्टीमेटम की मियाद खत्म होने के ठीक 2 दिन बाद ही शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) ने नई शराब नीति (MP new liquor policy) का ऐलान कर दिया.
Madhya Pradesh: मेला देखने गई लड़कियों के साथ सरेआम छेड़खानी, वीडियो वायरल
एमपी में अब एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी दोनों शराब मिल पाएंगी. लोग पहले के मुकाबले चार गुनी ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे. जिस शख्स की सालाना आय एक करोड़ रुपये है, वह घर पर बार भी खोल सकेगा. इतना ही नहीं विदेशी शराब पर 10-13 प्रतिशत तक एक्साइज ड्यूटी (excise duty) भी कम कर दी गई है