मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया. रायसेन किले के सोमनाथ मंदिर पहुंचीं उमा ने कहा कि जब तक ताला नहीं खुलेगा, तब तक के लिए अन्न त्याग कर रही हूं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा- हम मंदिर का ताला खुलवाना चाहते हैं, तोड़ना नहीं. ये ताला तो बहुत छोटा है, मेरे घूंसे से भी टूट जाएगा. हालांकि, उमा भारती के पहुंचने के बाद भी प्रशासन ने मंदिर का दरवाजा नहीं खोला. उन्होंने मंदिर के दरवाजे पर ही जल चढ़ाया और बाहर से ही जलाभिषेक कर किले से रवाना हो गईं.
सोमेश्वर महादेव मंदिर (someshwara temple) और मस्जिद को लेकर विवाद है. पुरातत्व विभाग ने मंदिर पर ताले डाल रखे हैं. 1974 तक तो मंदिर में प्रवेश तक बंद था. तब एक बड़ा आंदोलन हुआ था. उस समय के मुख्यमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता प्रकाशचंद सेठी ने खुद किला पहाड़ी स्थित मंदिर के ताले खुलवाए थे. महाशिवरात्रि पर एक बड़ा मेला आयोजित हुआ. तब से साल में एक बार महाशिवरात्रि पर ताला खोलने की परंपरा शुरू हुई.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंदिर के ताले बंद होने के कारण सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने रायसेन में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के राज्य में 'शिव' कैद में है. ऐसे में कैसे कोई सुखी हो सकता है? देवों के देव महोदव देश की आजादी के बाद से कैद में है. धिक्कार है रायसेनवासियों, जो आज तक उन्हें बाहर नहीं ला सके. पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सनातनी हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सनातनी हैं. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे महादेव को कैद से मुक्त कराएं.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे शाहबाज शरीफ