Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर गरबा (Garba) कर रहे यात्रियों का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. दरअसल, इनकी गाड़ी समय से लगभग 20 मिनट पहले रतलाम स्टेशन (Ratlam Station) पहुंच गई थी.
ऐसे में गाड़ी में वेट कर बोर होने के बजाए यात्रियों (Passenger) ने अपनी जर्नी को हैप्पी ( Happy Journey) बनाने की ठानी और प्लेटफॉर्म पर ही गरबा हिट्स और दूसरे मशहूर गानों पर गरबा किया. गरबा करनेवाले इस ग्रुप में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल दिखें. बताया जा रहा है कि यह 90 यात्रियों का ग्रुप है जो गुजरात से केदारनाथ की यात्रा के लिए निकला है.
प्लेटफॉर्म पर इनका ये डांस देख रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक ना सकें. उन्होंने ट्विटर पर इस गरबा डांस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा... मजामा! Happy Journey