हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में एक एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर भी अटैक किया गया जिसका खुलासा FIR में हुआ. बताया गया कि इस हमले में मजिस्ट्रेट अंजलि जैन की गाड़ी पर पत्थरबाजी और गोलीबारी की गई जिसके बाद उन्हें अपनी तीन साल की बेटी और खुद की भागकर जान बचाई. दंगाइयों ने गाड़ी पर अटैक करके उसमें आग लगा दी जिसके बाद मां और बेटी को उन्हें एक वर्कशॉप में शरण लेनी पड़ी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कर्मचारियों ने भी नूंह के पुराने स्टैंड की एक वर्कशॉप में छिपकर अपनी जान बचाई जिन्हें बाद में कुछ वकीलों ने बचाया. इस मामले में एसीजेएम की अदालत में प्रोसेसर सर्वर के रूप में कार्यरत टेकचंद की शिकायत पर पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
Nuh violence: हरियाणा के कई जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सर्विस बंद