देश भर में नवरात्रि पर्व धूम है.सोमवार को महानवमी मनाई जा रही है. शारदीय नवरात्रि के महानवमी के अवसर पर जहां एक और दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सुबह की आरती की गई, इसकी के साथ देश के अलग-अलग मंदिरों में भी महानवमी के मौके पर मां का विशेष श्रृंगार किया गया और आरती की गई.
शनिवार को अष्टमी पूजा के मौके पर वडोदरा के कारेलीबाग इलाके के अंबालाल पार्क गरबा ग्राउंड में 25 हजार दीयों की रोशनी से जगमगा उठा. इस दौरान महाआरती का आयोजन किया गया. लाइट बंद होते ही फैला उजाला: जैसे ही लाइट बंद हुई, 25 हजार दीयों की रोशनी से पूरा इलाका नहा उठा. लोग इस दृश्य को देखकर अभिभूत हो उठे. एक साथ 25 हजार दीयों की रोशनी को देखकर पूरे वातावरण में एक अनोखी दिव्यता के दर्शन हुए. कारेलीबाग स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पिछले 7 सालों से इस ग्राउंड में महाआरती का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Kumari Puja 2023: महाअष्टमी के दिन की जाती है कुमारी पूजा, देवी मां की तरह सजाई गई छोटी बच्चियां