Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग ऐप मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मुख्य आरोपी को यूएई में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रवि उप्पल बताया जा रहा है.
UAE में हिरासत में लिया गया महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के सह संस्थापक रवि उप्पल भारत में वांटेड है और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. उप्पल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय एजेंसियां यूएई के अधिकारियों के संपर्क में हैं.
गौरतलब है कि महादेव बेटिंग ऐप का मामला छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव में जमकर तूल पकड़ा था. पीएम मोदी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश भघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.