Mahakal Lok Inauguration news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज उज्जैन (Ujjain) में श्री महाकाल लोक का उद्घाटन (Mahakal Lok Inauguration) करेंगे. इस दौरान पीएम पैदल कमलकुंड, सप्तऋषि, मंडपम और नवग्रह का अवलोकन करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर मंदिर में कई खास तैयारियां की गईं हैं. कार्यक्रम में 50 देशों से आए NRI भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी शाम करीब 5 बजे मंदिर में उद्घाटन के लिए उज्जैन पहुंचेंगे. इसके बाद साधू संतों के मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच श्रीमहाकाल लोक परियोजना का उद्धाटन किया जाएगा. इस दौरान करीब 600 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. कॉरिडोर के मुख्य गेट पर करीब 20 फीट का शिवलिंग धागे से बनाया गया है जिसके ऊपर पर्दा लगाया गया है. पर्दे को उठाकर औपचारिक तौर पर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा.
Weather update: आज भी नहीं थमेगी आफत की बारिश, लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद
श्री महाकाल लोक परियोजना के तहत महाकाल पथ में 108 स्तंभ बनाए गए हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप को दर्शाते हैं. पथ के किनारे भगवान शिव के जीवन को दर्शाने वाली कई मूर्तियां स्थापित की गई हैं. इसके अलावा दीवारों पर शिव पुराण का वर्णन है.इनमें सृजन कार्य, गणेश का जन्म, सती और दक्ष कहानियां शामिल हैं. 2.5 हेक्टेयर में फैला प्लाजा क्षेत्र कमल के तालाब से घिरा हुआ है और इसमें फव्वारे के साथ शिव की मूर्ति भी स्थापित है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सर्विलांस कैमरों की मदद से इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर द्वारा इस पूरे परिसर की हर पल निगरानी की जाएगी. परियोजना का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में भीड़ भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण एवं बहाली पर बल देना है. परियोजना के तहत मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार किया जाएगा. पूरी परियोजना की कुल लागत करीब 850 करोड़ रुपये है. प्रतिवर्ष करीब 1.5 करोड़ लोग मंदिर दर्शन पूजन के लिए आते है.