Salman Khan Threat Letter Case: सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने के केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. दबंग खान को धमकी के मामले में 'महाकाल' कनेक्शन सामने आया है. इस केस में पुलिस ने सौरभ महाकाल नाम के शख्स को पुणे से दबोचा है. पुलिस ने दावा है कि पूछताछ में सौरभ महाकाल ने तोते की तरह धमकी वाले खत का सारा सच उगल दिया है.
ये भी पढ़ें| MP News: मध्य प्रदेश में ममता शर्मसार! मां ने 15 दिन के मासूम को बेचा...और खरीदा फ्रिज, टीवी, कूलर
लॉरेंस का आदमी है 'महाकाल'
इस आरोपी के तार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर से भी जुड़े हो सकते हैं. क्योंकि पुलिस के मुताबिक धमकी भरे खत में कहा गया था, 'सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका मूसेवाला जैसा हाल होगा. जी.बी एल.बी....' अनुमान लगाया जा रहा है कि जी.बी और एल.बी का मतलब गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से हो सकता है. जो मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी हैं.
लॉरेंस है मास्टरमाइंड
वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी सौरभ महाकाल को लेकर बड़ा दावा किया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एच जी एस धालीवाल ने बताया कि महाकाल के करीबी शूटर ने ही सिद्धू मूसेवाला को मारा है. और मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई ही है.