Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां मंगलवार को शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 14 से ज्यादा लोगों की मौत (14 people died) हो गई है. जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
शाहपुर पुलिस का कहना है कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे (Samridhi Express Highway) के तीसरे चरण का निर्माण हो रहा है. पुल तैयार करने में मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान 100 फीट की ऊंचाई से गर्डर मशीन गिर गई. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों के साथ-साथ घायलों को भी स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है.