महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत से सनसनी फैल गयी है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक मरने वालों में 10 महिलाएं और 8 पुरुष हैं. ये लोग आसपास के इलाके के हैं. 6 ठाणे शहर, 4 कल्याण,3 साहपुर, 1-1 भिवंडी, उल्सासनगर और मुंबई का बताया जा रहा है.
मृतकों की उम्र 50 साल से कम है. सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना की जानकारी लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. जांच की अगुवाई स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त करेंगे. जांच कमेटी बनाई गई है जो मौत के कारणों को ढूंढेगी.
ये मरीज अलग अलग बीमारी के वजह से अस्पताल में भर्ती थे. वहीं मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर का कहना है कि जांच में ये पता भी लगाया जाएगा कि ये मौते प्राकृतिक थीं या आखिरी स्टेज पर आने की वजह से डॉक्टर्स इन्हें बचा नहीं पाए
Delhi border: 14 अगस्त से दिल्ली बॉर्डर पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित